फिरोजाबाद, मई 1 -- थाना रामगढ़ पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उसे जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़ ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को फैक्ट्री एरिया के निकट बाईपास किनारे रामगढ़ से पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम प्रदीप पुत्र रामवीर सिंह बताया है। वह नगरिया ब्रज थाना नारखी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार प्रदीप शातिर अपराधी है। वह चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में था। उस पर गैंगस्टर, चोरी, मारपीट आर्म्स एक्ट सहित 14 मुकदमे दर्ज है। उसे जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...