सराईकेला, दिसम्बर 3 -- खरसावां, संवाददाता। कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक, ट्रैक्टर इंजन के साथ देशी कट्टा और जिंदा गोली भी बरामद किया है। पुलिस ने मंगल मुंडा उर्फ चोडे और एक बालक को निरुद्ध किया है। एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने कहा कि कुचाई के दलभंगा ओपी क्षेत्र में प्रतिदिन की भांति अपराध नियंत्रण के लिए वाहन चेकिंग लगाया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध लड़कों को एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल के साथ चेकिंग के लिए रोक कर, मोटरसाइकिल से संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ के दौरान बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी का...