सहारनपुर, सितम्बर 24 -- हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को देवबंद कोतवाली पुलिस ने नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों पर लिखे गए जातिगत स्लोग्न हटाए गए और भविष्य में इस तरह के स्लोगन लिखे पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जाति आधारित भेदभाव को समाप्त करने और समाज में समानता को बढ़ाना देने के लिए हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नगर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों पर लिखे गए जातिगत स्लोग्न को हटवाया। पुलिस के मुताबिक न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों पर जाति का नाम, बोर्ड या पंपलेट न लगवाए। इस दौरान पुलिस ने लोगों को जागरुक भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...