पूर्णिया, जून 29 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया। इश्तेहार चिपकाने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के परिवार वाले को आत्मसमर्पण नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। लूट, चोरी, मारपीट और शराब तस्करी जैसे मामलों में फरार चल रहे वारंटियों में पकड़िया पहाड़टोल के मंतलाल टुडू, रूपसपुर चंदवा के रोशन मुर्मू, खाताखानी के ढ़ेना हेंब्रम, रंगपुरा के राजेश ऋषि और मिल्की के विजय कुमार साह के घर इश्तेहार चिपकाय। मीरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि सभी अभियुक्त विभिन्न आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार है। गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी होने पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है। यदि तय समय पर अभियुक्तों ने न्यायालय में समर्पण नहीं किया...