बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- गुलावठी पुलिस ने वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर चोर फरीद पुत्र अल्लाहवख्श निवासी गांव बिलासपुर थाना दनकौर का निवासी है। पुलिस ने शातिर चोर के पास से एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और 4600 रुपए नगद बरामद किए हैं। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्रानतर्गत टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था, इसके संबंध में थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा चोर ने कई जिले और शहरों में भी चोरी व टप्पे बाजी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...