गंगापार, अगस्त 10 -- सरायममरेज पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले से संबंधित अपहृता (पीड़िता) को बरामद कर लिया है। संबंधित मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर पास्को एक्ट की भी बढ़ोत्तरी की गई है। सरायममरेज में पंजीकृत मुकदमा में वांछित आबिद अली उर्फ नन्हकू पुत्र मोहम्मद समी निवासी ग्राम पिपरी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। रविवार को उप निरीक्षक बालकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे ग्राम वारी स्थित तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले से संबंधित अपहृता को भी बरामद कर लिया है। पीड़िता के बयान व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 की बढ़ोत्तरी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...