देहरादून, सितम्बर 13 -- कोतवाली मसूरी पुलिस ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शहर में निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिकों से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की व साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। ऐसी घटना होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कहीl कोतवाली मसूरी पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के कुशल-क्षेम पूछते हुए उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में वे तत्काल कोतवाली मसूरी से संपर्क कर सकते हैं, जहां उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। वार्ता के दौरान पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्हें...