रामपुर, अप्रैल 11 -- पीपली वन से खैर की तस्करी कर कैंटर में लादकर ले जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर 45 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद के मामलें में पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। मंगलवार की शाम वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने वन दरोगा प्रिंस के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिये। टीम ने कैंटर का पीछा कर स्वार रामपुर मार्ग स्थित गांव समोदिया पर रोक लिया था और केंटर में लदी 45 क्विंटल खैर की लकड़ी का चूरा बरामद कर जिला गोंडा के थाना करनैल गंज के गांव पाठक पुरवा निवासी शुभम कुमार पुत्र शिव शंकर तिवारी, जिला गोंडा के थाना इटियाथोक के गांव रमवापुर गोविंदा निवासी उमाशंकर शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला को अपने साथ ...