रुडकी, जून 18 -- आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर थानाध्यक्ष ने थाने में एसपीओ की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। थाने में आयोजित एसपीओ की बैठक में थानाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि जुलाई में कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हो जाता है। हरियाणा, पंजाब के भी कई कांवड़िए मंगलौर से होते हुए झबरेड़ा होकर सहारनपुर जाते हैं। कस्बे से होकर निकलने वाले कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम लोगों का भी सहयोग मिलता रहा है। इस बार भी जो एसपीओ चुने गए हैं वह सभी पुलिस के साथ मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...