चम्पावत, फरवरी 28 -- टनकपुर। पुलिस ने क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लूट का शत प्रतिशत माल भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक एसएस कोरंगा ने बताया कि बीते बुधवार को सर्वेश कश्यप निवासी हाल जल निवास रोखड़ खनन क्षेत्र टनकपुर की ओर से सूचना दी गई दो अज्ञात अभियुक्तों ने उससे 500 रुपये नगद और ओपो का एक मोबाहल फोन लूट लिया गया। सूचना पर थाने में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। इस दौरान रेलवे पटरी मनिहारगोठ के पास से दो अभियुक्तों मोहम्मद इरफान और रिजवान उर्फ आका निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर जनपद चम्पावत को लूट के शत प्रतिशत सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई पूरन सिंह, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद यादव और का...