हरदोई, नवम्बर 12 -- संडीला। पुलिस ने शराब सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन, 2710 नकद और बाइक के पार्ट बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, कासिमपुर थाना क्षेत्र के गंगऊ निवासी संदीप सिंह संडीला इलाके में कताई मिल के पास शराब ठेके पर सेल्समैन है। बीते पांच सितंबर की शाम वह ठेका बंद कर घर लौट रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उसकी बाइक और अन्य सामान लूट लिया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच के बाद कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल आदिल, ईशा और इरफान निवासी मोहल्ला दामादपुरवा, रेहान मुन्नूखेड़ा और सोहिल निवासी कासगं...