छपरा, नवम्बर 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। करीब एक माह पूर्व फाइनेंस कंपनी के प्रशिक्षित क्रेडिट अफसर को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया हैl एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर इस घटना में शामिल स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुरा मोहल्ले के सनी कुमार व सुशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड का लाइनर अभी भी फरार है। एएसपी ने पत्रकारों को बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत प्रशिक्षु क्रेडिट ऑफिसर के साथ अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था । इस मामले में...