गोड्डा, नवम्बर 19 -- गोड्डा। गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मिचक गांव में रविवार देर शाम गोड्डा पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम होने से पहले ही नाकाम कर दिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए लूटपाट की योजना बना रहे पांच युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 से 10 की संख्या में युवक कुर्मीचक गांव के एक जर्जर भवन में जुटकर किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध भवन को चारों ओर से घेराबंदी की, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने मौके से पांच अपराधियों को धर दबोचा , जबकि 2 से 3 आरोपी अंधेरे...