मेरठ, मार्च 6 -- मेरठ। कलक्ट्रेट में सोमवार को धरना-प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों से धक्का मुक्की करने, सड़क रोकने, अभद्रता करने समेत कई धाराओं में सिविल लाइन थाने पर मुकदमा दर्ज होने से सपाइयों में आक्रोश फैल गया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी पार्टी नेताओं के साथ डीएम, एसएसपी से मिलकर अपना पक्ष रखा। बाद में उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा। विपिन चौधरी ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। लेकिन किसी अधिकारी से अभद्रता और धक्का-मुक्की नहीं की गई। यदि ऐसी कोई वीडियो है तो पुलिस सामने लाए और फिर कार्यवाही करें। आरोप लगाया कि सत्ता के दवाब में झूठा-फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया, जिसे खत्म किया जाए। जेल रोड स्थित सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपिन चौधरी ने कहा कि उनके प्रदर्शन से ...