सासाराम, जून 17 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता सासाराम शहर के छकोनवा के समीप लावारिस स्थिति में 12 पॉकेट रक्त (खून) बरामद किया गया है। लावारिस हालत में पड़ा पिट्ठू बैग को देखकर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। काफी देर से बैग पड़ा हुआ था। लेकिन स्थानीय लोग उसे छू नहीं रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बैग को बरामद किया और खोलकर देखा तो उसमें 12 पॉकेट ब्लड रखा हुआ था। जिसके अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। आखिर वह ब्लड वहां पर कैसे व कहां से लाया गया। मामले की जांच की जा रही है। नगर थाना क्षेत्र के छकोनमा के पास से एक लावारिस पिट्ठू बैग में 12 पैकेट रक्त बरामद होने से सनसनी फैल गई है। आखिर उक्त ब्लड को कहां ले जाया जा रहा था। वहां पर क्यों छिपाया गया था। इस मामले में पुलिस भी पड़ताल शुरू कर दी है। लावारिस हालत में एक पिट्ठ...