पिथौरागढ़, जून 29 -- पिथौरागढ़। पंचेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों मिलें शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने अंतिम संस्कार किया। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने ऐंचोली स्थित मोक्षधाम में बीते रोज शव का विधिवत अंतिम संस्कार कर मानवता का धर्म निभाया। कोतवाल ने बताया कि शव के शिनाख्त के लिए पुलिस ने व्यापक प्रचार-प्रसार किया, लेकिन कोई भी परिजन आगे नहीं आया। अंतिम संस्कार करने वालों में कांस्टेबल हयात पार्की, होमगार्ड रविन्द्र वर्मा, पीआरडी जवान वीरराम शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...