बागपत, सितम्बर 12 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्करी की शराब से भरी एक लग्जरी कार पकड़ ली। पुलिस ने मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। बुधवार रात पाठशाला पुलिस चौकी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरती हुई एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई। कार से हरियाणा मार्का देशी शराब की 40 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसमें सवार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहित कुमार दिल्ली के लोधी कॉलोनी का रहने वाला है, जो दिल्ली में तस्करी की शराब की सप्लाई करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...