लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- मितौली, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक ने शनिवार को क्लास लगाई। उन्होंने सभी चिन्हित अपराधियों को थाने पर बुलाकर दो-टूक चेतावनी दी कि अगर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिए शनिवार को 35 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन थाने बुलाकर किया गया। हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की निगरानी लगातार जारी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों से किसी भी अपराध में शामिल न होने की अपील की। साथ ही उन्होंने पुलिस टीम को निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर समय-समय पर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाते...