गंगापार, अप्रैल 2 -- अराजकतत्वों द्वारा तोड़ी गई प्रतिमा की जगह पुलिस ने मिर्जापुर से मंगाकर दूसरी प्रतिमा लगवाई और बसपा विधान सभा अध्यक्ष के तहरीर पर अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, तब आक्रोशित बसपाई माने। सोमवार रात मांडा क्षेत्र के टिकरी गाव में दलित बस्ती के समीप तालाब के किनारे सात साल पहले लगी आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अज्ञात अराजकतत्वों ने तोड़ दी थी। मंगलवार को टूटी प्रतिमा की सूचना पर सपा के मेजा विधायक संदीप पटेल व बसपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुच अराजकतत्वों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना पर एसडीएम मेजा दशरथ कुमार, एसीपी मेजा रवि गुप्ता, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों संग पहुंच आक्रोशित लोगों से वार्ता कर यह समाधान निकाले कि पुलिस आंबेडकर की दूसरी प्रतिमा लगवा देगी और मा...