मेरठ, सितम्बर 25 -- किसान दिवस के लिए विकास भवन सभागार जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं और किसानों को पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद किसान सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन किसान नहीं माने और चार घंटे तक सड़क पर बैठे रहे। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को किसानों को लाने के लिए भेजा। इसके बाद ही किसान विकास भवन सभागार पहुंचे और किसान दिवस का आयोजन हो सका। किसानों ने यहां भी पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी जताई। सितंबर माह के तीसरे बुधवार को होने वाले किसान दिवस के लिए भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टरों के साथ विकास भवन सभागार जा रहे थे। ट्रैक्टरों का काफिला सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पूर्व विधायक भोपाल सिंह की कोठी के सामने पहुंचा तो पुलिस ने किसानों को रोक लिया। किसानों ने...