सहारनपुर, अगस्त 28 -- पुलिस ने यात्रियों को दुर्घटना, अन्य किसी घटना में घायल पीड़ित की वीडियो न बनाकर घायल को उपचार दिलाने के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी चौराहो पर लिखें पुलिस नंबरों पर घटना संबंधित जानकारी दे। सुबह के समय कोतवाली रामपुर पुलिस के एसआई देवेन्द्र कुमार ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क किनारे दुर्घटना ग्रस्त लोगों, अन्य किसी घटना में घायलों की वीडियो बनाने में समय खराब न करके उस व्यक्ति को तुरन्त उपचार दिलाए और इसकी सूचना पुलिस को दे। उन्होंने यात्रियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में ड्रोन देखे जाने वाली अफवाहे उड़ाई जा रही है। ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें और यदि सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही इस तरह की अफवाहो की कोई सूचना मिले। तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की...