लखनऊ, मार्च 12 -- लखनऊ, संवाददाता होली पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से ही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है। बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई। वहीं, होली के दिन ही जुम्मे की नमाज भी होनी है। इसे देखते हुए अतिरिक्त सर्तकता बरती जा रही है। धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक के बाद नमाज का समय दो बजे मुकरर हुआ है। रूट मार्च कर परखी व्यवस्था जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने बताया कि इस बार होली और रमजान का दूसरा जुम्मा एक साथ है। इसे देखते हुए दोनों ही धर्मनुयायियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठक कर संभ्रां...