मऊ, जुलाई 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे के नेतृत्व में एक प्लाटून पीएसी के जवानों ने बुधवार शाम रूट मार्च किया। कस्बे में शहीद चौराहा, विजय स्तंभ चौक, शंकर तिराहा, चुंगी, कैलेंडर मोड़, खैराबाद, वलीदपुर में रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। अपील किया कि आप सभी आपस में मिलजुलकर पर्व मनाएं। कोई नई परम्परा न शुरू करें। शासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें। रूट मार्च के दौरान उप निरीक्षक रामअवध, अरविंद कुमार यादव, सरफराज खान, सुरजीत सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार, आदर्श दुबे, कांस्टेबल निर्भय सिंह, अंशुमन शुक्ला, अखिलेश यादव, मनसा चौरसिया, प्रदीप मिश्रा, राजेश कुमार, संजय गुप्ता समेत पीएसी के जवान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...