संभल, जुलाई 10 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर सराय गांव में एक बुजुर्ग के घर हुई चोरी की वारदात अब पुलिस की लापरवाही की वजह से बड़ी चिंता में बदल गई है। हफ्ता भर बीत जाने के बावजूद न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई कार्रवाई। इस अनदेखी ने पीड़ित बुजुर्ग को इतना झकझोर दिया कि उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पीड़ित लाखन सिरोही के घर बीते सप्ताह चोरी हुई थी। उन्होंने मोहम्मदपुर टांडा पुलिस चौकी पर तहरीर दी, लेकिन चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि लाखन सिरोही इस घटना के बाद से तनाव में थे। पुलिस की बेरुखी और न्याय न मिलने की पीड़ा से लाखन सिरोही की हालत और खराब हो गई। उन्हें पहले स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन मुरादाबाद क...