गुमला, जुलाई 13 -- रायडीह प्रतिनिधि रायडीह थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह की अगुवाई में शनिवार को थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नवगठित ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के बीच टॉर्च,बूट और लाठी का वितरण किया गया। मौक पर थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि गांव और समाज की सुरक्षा के लिए युवाओं को सजग और जागरूक होना आवश्यक है।थाना प्रभारी ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने की अपील करते हुए कहा कि आज कम उम्र के युवक हड़िया, दारू, गांजा, ब्राउन शुगर और दवाओं जैसे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने युवाओं को नशा छोड़कर स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देने को कहा, ताकि वे सेना या पुलिस जैसी सेवाओं ...