देवरिया, सितम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को एएसपी आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। साथ ही लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानी और निस्तारण करने का निर्देश दिया। दोपहर बाद एएसपी आनंद कुमार पांडेय, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, सीओ बिनी सिंह, रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार राय पुलिस टीम के साथ रामपुर कारखाना उपनगर में पैदल मार्च किया। पुलिस के साथ पीएसी जवान भी उनके साथ पैदल मार्च कर रहे थे। पैदल मार्च में कस्बा रामपुर कारखाना के प्रमुख चौराहा, बाजार, पूजा पंडाल, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थलों पर किया गया। इस दौरान दुकानदारों व अन्य लोगों से पुलिस टीम ने मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी जानारी। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और यदि कोई...