नई दिल्ली, मई 2 -- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन शुक्रवार को नजरबंद कर लिए गए। वे मारपीट के शिकार दलित युवकों से मिलने अलीगढ़ जा रहे थे। सुबह ही पुलिस ने उनके आवास को छावनी में बदल दिया। उन्हें निकलने नहीं दिया। गुस्साए सांसद धरने पर बैठ गए। शाम चार बजे तक पुलिस का पहरा रहा। सपा सांसद के अलीगढ़ जाने की जानकारी लगते ही पुलिस ने सुबह 10 बजे ही उनके आवास को घेर लिया। कॉलोनी के मुख्य दरवाजे की ओर से आने वाले रास्ते पर बेरीकेडिंग लगा दी गई। जबकि हरीपर्वत चौराहे वाले रास्ते को बंद करके पुलिस का घेरा बिठा दिया। सांसद घर से बाहर आए तो पुलिस ने रोक लिया। एसीपी विनायक भोंसले ने कहा कि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यह इंतजाम किया गया है। इस पर सांसद भड़क गए। बोले कि- 'हमलावरों को जूते मारकर बंद क्यों नहीं करते हैं। आप मेरा इंतजाम करते ह...