बलिया, अगस्त 12 -- बलिया। पुलिस की ओर से सोमवार को रानीगंज में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। हाथ में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर गुजरते जवानों को देख गुजर रहे लोग भी देशभक्ति नारा लगाते रहे। सीओ बैरिया मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में एसओ बैरिया मूलचंद्र चौरसिया, एसओ दोकटी हरिशंकर सिंह, एसओ रेवती संजय कुमार मिश्र, एसओ हल्दी विश्वदीप सिंह, सभी चौकी प्रभारी और दर्जनों की संख्या में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...