कन्नौज, जून 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के नौली गांव का एक परिवार दबंगों की दबंगई से परेशान होकर पलायन करने को बाध्य है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने देर रात दोनों पक्षों के बीच दबाव बनाकर समझौता करा दिया। सोमवार की सुबह दबंगों ने पुन: मारपीट करते हुए निर्माण को गिरा दिया। पीडि़ता ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम नौली निवासी अल्पना मिश्रा ने बताया कि उसके पिता विजयशंकर मिश्रा दिव्यांग हैं। वह अपने मकान का निर्माण करा रही है। उसके दबंग पड़ोसी निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। उन लोगों ने गालीगलौज कर मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस उसके भाई व दूसरे पक्ष को पकडक़र कोतवाली ले गई। देर रात पुलिस ने दबाव बनाकर दोनों पक्षों के बीच लिखित रूप से समझ...