फिरोजाबाद, अगस्त 24 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाकर 101 अभियुक्तों को पकड़ा। जिसमें सात दर्जन से अधिक एनबीडब्ल्यू के अभियुक्त है। बाकी अन्य वांछित हैं। पुलिस ने रात वारंटियों एनबीडब्लू वांछित, एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध रात 12 से प्रातः 05 बजे तक अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने 101 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इसमें 94 एनबीडब्ल्यू, 3 एसआर, वांछित तथा 4 अन्य वांछित अभियुक्त शामिल है। पुलिस के अभियान से अभियुक्तों में भगदड़ मची रही। क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा। अभियान के तहत थाना उत्तर ने 5, दक्षिण ने 7, रामगढ़ ने 7,टूण्डला ने 3, पचोखरा ने 1, नारखी 2, नगला सिंघी ने 5, रजावली ने 9, सिरसागंज ने 8, नगला खंगर ने 2, अरांव ने 4,नसीरपुर ने 7, शिकोहाबाद ने 3, खैरगढ़ ने 3, मक्खनपुर ने 8, जसराना ने 7, एका ने 4, फरिहा...