बरेली, अगस्त 1 -- फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार की रात्रि में पुलिस को भिटौरा स्टेशन मोड़ पर दो संदिग्ध लोगों के खड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर एसओ सुरेंद्र पाल सिंह एवं उप निरीक्षक अनूप सिंह ने पुलिस के साथ स्टेशन मोड़ कर छापा मार कर इस्लाम एवं अवरार निवासी लोहारनगला फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से तमंचा कारतूस एवं रामपुरी चाकू बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसओ ने बताया आरोपी डर दिखाकर चोरी जैसे अपराध करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...