चम्पावत, अगस्त 5 -- चम्पावत। जनपद चम्पावत पुलिस के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक हासिल किया है। आईआरबी प्रथम रामनगर में आयोजित द्वितीय प्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता (वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं योगा) में जनपद चम्पावत पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन पदक जीतकर जनपद को गौरवान्वित किया। वेटलिफ्टिंग में अपर उप निरीक्षक राजकुमार परिहार ने 79 किलोग्राम वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। जबकि पावरलिफ्टिंग में भी राजकुमार परिहार ने 83 किलोग्राम वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा पावरलिफ्टिंग में कांस्टेबल कुंदन सिंह ने 93 किलोग्राम वर्ग भार में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025 में ज...