बागेश्वर, सितम्बर 21 -- पुलिस ने राजकीय इंटर कालेज कौलाग में जन जागरूकता पाठशाला आयोजित की। इसमें विद्यार्थियों को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात के नियम, महिला, बाल अपराध से संबंधित विषयों की जानकारी दी। थानाध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि नशा जीवन के लिए खतरा है। वह परिवारों बर्बाद करता है। विद्यार्थी जीवन को सफल बनाने के लिए शराब से दूर रहें। नशे का व्यापार करना भी उचित नहीं होगा। इसके अलावा बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल अपराध, महिला अपराध व सुरक्षा, यातायात आदि कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...