मोतिहारी, नवम्बर 21 -- रक्सौल। भारत नेपाल के प्रमुख रक्सौल बॉर्डर से गांजे की बड़े खेप की तस्करी का खुलासा हरैया पुलिस ने किया है। हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान के नेतृत्व में बुधवार रात करीब दस बजे छापेमारी कर भारतीय नंबर की ट्रक से 444.156 किलो गांजा बरामद कर दो तस्करों अनवत राउत कुर्मी व खलासी सिकंदर पोखरिया मुरली पर्सा नेपाल निवासी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीएसपी मनीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा नियंत्रण विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। सूचना थी कि आईसीपी के रास्ते ट्रक से गांजे की बड़े खेप की भारत में तस्करी होने वाली है। सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर हरैया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर हरैया बाईपास रोड एनएच 28 ...