धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर मछली कारोबारी रसीद महाजन के घर फायरिंग सहित कई मामलों के नामजद आरोपी व वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के फुफेरे साले अदनान उर्फ अंडा के घर शनिवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की। प्रिंस खान के लिए रंगदारी मांगने के मामले में वह फरार है। शनिवार की दोपहर बैंक मोड़ और भूली पुलिस ने संयुक्त रूप से अदनान के घर दबिश देकर एसी, तीन अटैची, टुलु पंप, हीटर सहित आठ सामान जब्त किए। कुर्की के इश्तेहार की कार्रवाई के कारण घरवालों ने बाकी सामान घर से हटा दिया था। वर्ष 2023 में अदनान का नाम कई मामलों में सामने आया था। अदनान का नाम मछली कारोबारी रसीद महाजन और अप्सरा ड्रेसेज के मालिक सलीम के घर हुई फायरिंग के अलावा क्लीनि लैब के बाहर हुई गोलीबारी में भी आया था। पुलिस कई महीनों से उसे ढूढ़ ...