मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में स्मैकियों के कारण बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर और युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के उद्देश्य से शहर की पुलिस ने टीन एजर्स के बीच जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। अभियान की शुरुआत बुधवार को स्मैकियों के गढ़ माने जा रहे अहियापुर थाना इलाके से हुई। सिटी एसपी कोटा किरण के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक मंडली ने जीरोमाइल गोलंबर के निकट युवाओं को बताया कि स्मैक पूरी जिंदगी को तबाह कर देता है। नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने बताया कि नशे से किस तरह अपराध के दलदल में युवा फंस रहे हैं। उन्हें शुरुआत में इसका पता नहीं चलता है। बड़े माफिया युवाओं को इस दलदल में कैसे खींचते हैं, इसे नाटक के जरिए कलाकारो ने चरितार्थ किया। सिटी एसपी ने इस दौरान बताया कि शहरी इलाके में स्मैकिया गिरोह और नशेड़ियों ...