मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- बुढ़ाना। पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से तीन सप्ताह पूर्व गायब हुई युवती को मध्यप्रदेश के जबलपुर से बरामद कर ली है। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण स्वामी यशवीर ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती 5 अक्टूबर गायब हो गई थी। युवती के भाई ने 16 अक्टूबर को कोतवाली में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराते हुए युवती को बरामद करने की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए युवती की बरामदगी के लिए दो टीमों का गठन किया था। गढ़ी सखावतपुर चौकी इंचार्ज ललित कसाना द्वारा युवती को मध्यप्रदेश के जबलपुर से बरामद करना बताया जा रहा है। युवती के भाई ने स्वामी यशवीर महाराज को बताया कि तालिब निवासी गांव जौला उसकी बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। जिसने उसकी बहन का धर्म परिवर्तन कराकर ...