रांची, जुलाई 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने रिम्स रोड में युवक से स्कूटी लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। आरोपियों में कोकर हैदर अली के आर्यन लोहरा उर्फ मोनू और तिरिल रोड निवासी सनी पासवान उर्फ शिवा पासवान शामिल है। इन दोनों आरोपियों ने एक महीने पहले रितेश कुमार यादव को डरा-धमका कर रिम्स रोड में स्कूटी लूट लिया था। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। रितेश ने अपने स्तर से स्कूटी बरामद करने का प्रयास किया। मगर, जब उसे स्कूटी नहीं मिली तो तब रितेश ने 26 जुलाई को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार की रात पकड़ लिया और लूटा स्कूटी भी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...