बलिया, मई 11 -- बांसडीहरोड। क्षेत्र एक गांव से पांच दिन पूर्व किशोरी के लापता होने के मामले में पुलिस ने उसकी मां की तहरीर पर इलाके के मनियारी जसाव के एक युवक के खिलाफ अपहरण व संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने तहरीर में बताया है कि बीते छह मई को उनकी बेटी किसी कार्यवश अपने गांव बांसडीहरोड बाजार गयी थी। इसी बीच मनोज कुमार बिंद निवासी मनियारी जसाव उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद इस बात की जानकारी हुई। मामले में पुलिस ने अपहृत किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...