रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- काशीपुर संवाददाता। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को 11.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार की रात कटोराताल चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नौगजा मजार के पास एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की। इसके बाद वह उनको देखकर भागने लगा। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इसके बाद टीम ने युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 11.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम नाजिर पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी अल्ली खां गोसिया मस्जिद के पास बताया। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। जहां टीम की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद...