काशीपुर, सितम्बर 8 -- काशीपुर संवाददाता। कुंडा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। टीम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को कुंडा थाना के एसआई जितेंद्र कुमार टीम के साथ कुदैयेवाला मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर हरियावाला स्थित कत्यानी पेपर मिल के निकट निर्माणाधीन बाईपास के पास एक संदिग्ध युवक उनको बैठे हुए दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसको दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम नफीस अहमद उर्फ मंत्री निवासी भट्टा कॉलोनी नई बस्ती थाना जसपुर बताया। बताया कि वह पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद...