मेरठ, सितम्बर 7 -- टीपीनगर क्षेत्र निवासी जूस विक्रेता की फेसबुक पर कमेंटबाजी को लेकर एक युवक से बहस हो गई। आरोप है कि इसी विवाद में एक भाजपा नेता के कहने पर पुलिस ने जूस विक्रेता को घर से उठा लिया। आरोप है कि उसे छोड़ने की एवज में 50 हजार की घूस मांगी जा रही है। परिजनों ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है। भोला रोड निवासी ज्योति और उसके परिवार को लेकर प्रजापति समाज के नेता रोहताश प्रजापति एसएसपी ऑफिस पहुंचे। ज्योति ने बताया कि उसका पति जूस का ठेला लगाता है। दो महीने पहले जूस विक्रेता की फेसबुक पर कमेंटबाजी को लेकर निखिल चपराणा नामक युवक से बहस हो गई थी। आरोप है एक भाजपा नेता के दबाव में पुलिस ने जूस विक्रेता का चालान कर दिया। अब अदालत के समन बताकर एक दिन पहले पुलिस दोबारा से जूस विक्रेता को घर से ले गई। उसे छोड़ने की एवज में थाना पुलिस 50 हज...