अलीगढ़, नवम्बर 4 -- चंडौस। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक गांव दौरऊ से चांदपुर की ओर जा रहा है, जिसके पास गांजा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और संदिग्ध युवक को पकड़ने के लिए चाँदपुर रोड पर घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध हालात में आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह तेज कदमों से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज उर्फ़ कलुआ पुत्र मोहनलाल निवासी नई बस्ती कस्बा चण्डौस बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 900 ग्राम अवैध नशीला गांजा बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...