रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- सितारगंज। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों और सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया। शनिवार को कोतवाल सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मीना बाजार, जेलकैंप रोड, खटीमा रोड और किच्छा रोड सहित भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अभियान चलाया। यहां सड़कों पर खड़े वाहनों, फड़, खोखा और ठेला लगाकर सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों को हटा दिया। शहर के खटीमा रोड, किच्छा रोड और जेलकैंप रोड पर लोग वाहनों को डिवाइडर के बीच में खड़ा कर देते हैं। व्यापारी भी सामानों को सड़कों पर लगा कर दोनों ओर से अतिक्रमण कर देते हैं। जिस कारण सड़क संकरी हो जाती है। जिससे शहर में दिनभर जाम लगा रहता है। दुकानदारों पर आरोप है कि दुकान के बाहर सड़क में दुकान लगाने के लिए किराया वसूलते...