रिषिकेष, अक्टूबर 21 -- डोईवाला की रेलवे रोड पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस हरकत में आई है। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाया। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। दीपावली पर्व के बाद नगर में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए डोईवाला कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने मंगलवार को रेलवे रोड और मुख्य बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों पर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को हटवाया तथा वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें और सड़क पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए र...