हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़ थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्नापुरी में सोमवार को दो पक्षों के लोगों के बीच मामूली कहासुनी को लेकर मारपीट हो गई थी। एक पक्ष पर पुजारी का मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया था। विवाद के कारण दूसरे नवरात्र में मंगलवार की सुबह को मंदिर नहीं खुला। इसको लेकर महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मोहल्लेवासियों के साथ मंदिर को खुलाकर साफ सफाई कराकर पूजा अर्चना भी शुरू कर दी। इसी बीच मंदिर के पुजारी भी पहुंच गए। मंदिर खुलने पर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। पन्नापुरी में मंगलवार की सुबह को मंदिर न खुलने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी इंतजार करने के बाद भी मंदिर नहीं खुला। महिला श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने म...