गुमला, अप्रैल 24 -- गुमला,प्रतिनिधि। कामडारा थाना क्षेत्र के एक दशक से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड पीएलएफआई उग्रवादी अमृत होरो उर्फ मेचो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को कामडारा पुलिस की टीम ने लापुंग थाना अंतर्गत जरिया जामाकेल गांव स्थित उसके घर जाकर इश्तेहार चस्पा किया।पुलिस के अनुसार अमृत होरो, पिता सुशील होरो मूल रूप से जरिया जामाकेल थाना लापुंग जिला रांची का निवासी है। वह वर्ष 2014 से कामडारा थाना कांड संख्या 45/2014 में नामजद आरोपी है और तभी से फरार चल रहा है। अमृत पीएलएफआई का सक्रिय उग्रवादी है और कई मामलों में वांच्छित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...