बगहा, फरवरी 15 -- बेतिया। बेतिया पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए 35 मोबाइल को खोजकर उनके मालिकों को सुपूर्द कर दिया है। वहीं चोरी की 10 बाइक भी बरामद हुई है। जिसमें से चार के मालिकों का पता लगाकर उन्हें बाइक की चाभी सौंप दी गयी है। यह कार्रवाई शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गयी। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने जब मोबाइल व चाभी लोगों को सौंपा तो उनका कार्यालय थैंक्यू सर के आवाज से गंूज उठा। नरकटियागंज में मजदूरी करने वाली शिकारपुर की उषा देवी ने बताया कि छह माह पहले उनका एंड्राएड मोबाइल गिर गया था। इस मामले में उन्होंने शिकारपुर थाने में सनहा दर्ज करायी थी। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे दूसरा मोबाइल खरीद सकती थी। शनिवार को उनके हाथो में पुलिस अधीक्षक ने जब मोबाइल सौंपा तो उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।...