लखीमपुरखीरी, जून 16 -- मैगलगंज, संवाददाता। मैगलगंज पुलिस ने मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले एक बालिग अभियुक्त व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार करने का दावा करते हुए इनके कब्जे से छिना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। मैगलगंज क्षेत्र स्थित लिधिआई मोड़ धर्मकांटे के पास रविवार शाम तीन अज्ञात युवकों ने बाइक से पीछा कर किशन पुत्र राकेश निवासी ग्राम जमुनिया शाहबाज, थाना मैगलगंज, का मोबाइल फोन छीन लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और अपराधियों की तलाश शुरू की। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छिनौती की इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही देर बाद दो नाबालिग सहित तीनों अभियुक्तों को...