लातेहार, दिसम्बर 9 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर महुआडांड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन करते हुए कांड के नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि इसी कांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में महुआडांड़ थाना कांड संख्या 53/25, दिनांक 08/12/2025, धारा 304/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कांड में नामजद आरोपी आकिब अली (19), पिता यूसुफ अली, गुड़गुटोली, महुआडांड़ को पुलिस ने मोबाइल छिनतई के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्‍होने बताया कि इस मामले में दो आरोपी साहिल उर्फ चिल्ड, पिता मो. मुर्सिल, जरहाटोली ...